दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से बड़ी खबर सामने आई है। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड स्थित होटल जायसवाल टॉवर से सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में तीन लड़कियों के साथ तीन लड़के भी पकड़े गए हैं। पुलिस अब इस मामले की पूछताछ में जुटी हुई है।
यह कार्रवाई तब की गई जब पुलिस घर से कॉलेज जाने के लिए निकली चार लापता छात्राओं की तलाश कर रही थी। बस स्टैंड पर स्थित होटल में अवैधानिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल पर छापा मारा। कुछ कमरों की तलाशी लेने पर वहां कुछ लड़के और लड़कियां पाए गए, जिन्हें तुरंत कोतवाली लाया गया और उनसे पूछताछ शुरू की गई।