सागर/ जिला शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी में सरकार के पेश बजट पर निराशा जताते हुए कहा वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री बचाओ अभियान के तहत इस बजट में शुरुआत करते हुए इस बजट का अधिकांश लाभ गठबंधन के घटक दलों को दिया हैं।
जनता ठगा महसूस कर रही है? कमलेश तिवारी ने बताया कि बजट का अधिकांश लाभ सरकार बचाने बिहार ,आंध्र प्रदेश की लॉटरी खोलने में खर्च किया गया नई काफी में पुरानी लिखावट का निराशाजनक बजट जहां आया वहीं बेरोजगारी की समस्या जस की तस खड़ी हुई है ।
चाहे सरकारी स्तर पर हो या निजी स्तर पर इसे निकालने का दावा फिर खोखला रहा जनता को आत्मनिर्भर बनाने का फिर सरकार ने इशारा किया अगर जनता आत्मनिर्भर होती तो उसे लोकतंत्र का गठन करने की जरूरत नहीं पड़ती?
कमलेश तिवारी ने कहा प्रधानमंत्री सपनों के सौदागर है जो लोगों को सपने बेचने का काम करते हैं और सपना जब नींद खुलती है तो टूट जाते हैं। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर जनता को गुमराह ना करें? देश की हालत यह है की लोग आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन वजीरेआला के कानों में आवाज नहीं पहुंच रही है।