सागर। भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक बुधवार को आयोजित की जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया की आगमी कार्यक्रमों की तैयारियों के निमित्त 19 जून दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित की जाएगी बैठक में जनप्रतिनिधि गण, जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,मंडल,अध्यक्ष,महामंत्री,मोर्चा प्रकोष्ठ के संयोजक गण शामिल होंगे। जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे ने आपेक्षित जनप्रतिनिधि पदाधिकारीयों से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया हैं।