सागर। जिला अधिवक्ता संघ सागर के द्वारा जिला न्यायालय सागर के बार रूम क्रमांक एक में जबलपुर से आये हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी के जैन का स्वागत सम्मान किया गया।
अधिवक्ता संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि वर्तमान में श्री जैन जबलपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, पूर्व में शासकीय अभिभाषक और बार एसोशिएशन जबलपुर के सचिव रह चुके हैं लगातार अधिवक्ताओं के हित और न्याय हित मे संघर्ष करते रहे तथा कुछ दिन पूर्व में चीफ जस्टिस आफ मध्य प्रदेश के रिटायरमेंट की सेरेमनी के समय समस्त हाई कोर्ट के सम्मानीय न्यायाधिपतिगणों के समक्ष और बार काउंसिल और संगठन के सदस्यों के मध्य में दिए गए उनका भाषण जो पूरे मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में बहुत वायरल हुआ, जिसके बाद आज उनके सागर आने पर जिला अधिवक्ता संघ सागर द्वारा उनका स्वागत सम्मान पुष्पमाला स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल भेंट करके किया गया तथा श्री जैन ने बार रूम में आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार भी रखें स्वागत भाषण अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत ने दिया,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बार काउंसिल आफ मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष तथा सदस्य राजेश पांडे,सदस्य श्रीमती रश्मि रितु जैन,बार एसोसिएशन सागर के के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत,सचिव कुंवर वीरेंद्र सिंह राजपूत,उपाध्यक्ष महेंद्र कौरव,कोषाध्यक्ष आलोक प्यासी, पुस्तकालय अध्यक्ष योगेंद्र स्वामी, सह सचिव मनोज सेन, महिला कार्यकारिणी सदस्य अनीता राजपूत, सदस्य पंकज त्रिवेदी, दीपक शर्मा,अंशीत बलैया, श्याम सेन, तथा सीनियर अधिवक्ता सतीश चंद्र रावत, महेश नेमा,गजेंद्र गुप्ता पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, डॉ बलबीर सिंह,जगदीश विश्वकर्मा, अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक, देवेश बचकैया, एड. राघवेंद्रसिंह,मनीष जैन,एड रानी अहिरवार,शैलेन्द्र सिंह,गिरिशकान्त तिवारी,गजेंद्र गुप्ता,सहित समस्त अधिवक्ता गण उपस्तिथ रहे।