लखनऊ ब्यूरो
हाथरस संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद राजवीर सिंह दिलेर (66) का 24 अप्रैल की शाम देहांत हो गया। उनकी मृत्यु की वजह हृदयाघात बताई गई है। वह दिल के रोगी थे। शाम को सुरक्षा विहार स्थित घर पर तबीयत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन उन्हें क्वार्सी स्थित ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हाथरस से उनका टिकट काटकर प्रदेश सरकार में मंत्री अनूप प्रधान को प्रत्याशी बनाया है।
मूल रूप से गभाना तहसील के गांव दौरऊ निवासी राजवीर सिंह दिलेर का जन्म 1 मई 1958 को हुआ। पिता स्व. किशनलाल दिलेर के दो पुत्र व एक पुत्री में वह दूसरे नंबर के पुत्र थे। उनके बड़े भाई राजेंद्र दिलेर सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हैं और गाजियाबाद रहते हैं। राजवीर दिलेर सारसौल की सुरक्षा विहार कॉलोनी में परिवार सहित रहते थे। घर में पत्नी रजनी दिलेर के अलावा पुत्र दीपक व तीन बेटियां क्रमश: मंजू दिलेर, राधा व पूर्णिमा दिलेर हैं। सभी की शादी हो चुकी है।