इंदौर ब्यूरो
हनुमान जयंती के मौके पर इंदौर स्थित पितृ पर्वत पर सुबह से ही लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। दूर दूर से आए लोग दर्शन के लिए लालायित दिखे। इंदौर के पितृ पर्वत पर स्थित हनुमानजी की यह मूर्ति दुनिया की सबसे बड़ी अष्टधातु से बनी हनुमान मूर्ति है। यह 108 टन वजनी प्रतिमा है। 72 फीट उंची मूर्ति दूर से ही नजर आ जाती है। इस मूर्ति का निर्माण ग्वालियर के 125 कारीगरों ने 7 साल में किया था। मूर्ति की कीमत दस करोड़ रुपए आई थी। इसमें हनुमानजी की गदा 21 टन वजनी और 45 फुट लंबी है।