सागर में रामनवमी के जुलूस के बाद 1 घंटे के भीतर मार्गों की सफाई कर बनाया साफ-सुथरा

सागर ब्यूरो 

में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमीं के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों से अलग-अलग चल समारोह निकाले गए, जिनके साथ-साथ चल रहे निगम के 20 -20 सफाई मित्रों के दल जो सफाई के साजो सामान , कचरा गाड़ी, रोड क्लीनिंग हेतु वाटर टैंकर के साथ चल समारोह के पीछे-पीछे सफाई करते हुये चल रहे थे और 1 घंटे के भीतर सड़कों को साफ कर उनको पहले की स्थिति में साफ-सुथरा कर दिया ।
यह सब कार्य नगर निगम द्वारा शुरू की गई स्वच्छता की गागर -अपनों सागर की पहल के तहत किया गया ,जिसका जुलूस के साथ चल रहे नागरिकों और आम जनता ने स्वागत करते हुए नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शुरू की गई इस अभिनव पहल में अपनी सहभागिता करने का संकल्प लिया और प्रेरणा ली कि *शहर अपनों है और ऐखों साफ -सुथरो बनाये रखवे की जिम्मेवारी हमाई भी बनत है*, लेकिन जब नगर निगम के 150 से अधिक सफाई मित्र संसाधनों के साथ सड़कों पर उतरे और सफाई की तो उनको भी अच्छा लगा कि इतने कम समय में इतने बड़े लक्ष्य को हम पा सकते हैं तो हम अपने शहर को साफ -सुथरा बनाने के लिए भी किसी से कम नहीं है।
हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए

नगर के अलग-अलग स्थानों से निकाली गई शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और उससे ज्यादा लोगों ने इन शोभायात्रा को देखा तथा शोभायात्रा के ऊपर फूलों की बरसात की, लेकिन जुलूस के साथ चल रहीं नगर निगम के 20-20 सफाई मित्रों के दल ने तत्काल सड़कों की सफाई करके उन्हें पूर्ववत स्वच्छ कर दिया जो शहर में किया गया पहला प्रयोग है।

तीनबत्ती पर पहुंचते ही लाखों की संख्या में भीड़ हुई एकत्रित

शहर के हृदय स्थल तीन बत्ती पर नगर के विभिन्न स्थानों से निकाली गई शोभायात्राएं पहुंची तो भीड़ का नजारा देखते ही बन रहा था लेकिन वहां सभी जुलूसों के साथ चल रहे सफाई मित्रों के दल भी एकत्रित हुए और उन्होंने फिर सफाई का मोर्चा संभालकर सड़कों की सफाई शुरू की तो रोड स्वीपिंग मशीन से भी सफाई की गई और वाटर टैंक से सड़कों पर पानी डालकर सड़कों को स्वच्छ किया गया तथा 1 घंटे के भीतर सभी सड़कों को साफ कर उन्हें पूर्ववत कर दिया ।
शोभायात्रा के दौरान फूलों को अलग से एकत्रित किया शोभायात्रा के दौरान नगर निगम ने लोगों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए जुलूस के स्वागत में जगह-जगह बरसाये गए फूलों को अलग से बोरों में एकत्रित किया और उन्हें एमएसडल्यू प्लांट भिजवा दिया गया जहां उनसे खाद बनाई जाएगी जो पौधों के काम आएगी।
नगर निगम द्वारा पहले से बनाई प्लानिंग

नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने बताया कि जुलूस के बाद सड़कों की तुरंत सफाई के लिए पहले से प्लान तैयार कर लिया गया था, इस संबंध में विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और नागरिकों से भी बात कर ली गई थी और निगम ने 150 से अधिक सफाई मित्रों, रोड स्वीपिंग मशीनों, कचरा गाड़ियों और वाटर टैंकर की मदद से 1 घंटे के भीतर सड़कों की सफाई कराकर पूर्व स्थिति में कर दिया ।
*डिस्पोजल सामग्री एवं घोड़ों की लीद को तत्काल उठाया*- शोभायात्रा के साथ बड़ी संख्या में चल रहे घोड़ों की लीद एवं जगह-जगह स्वागत हेतु लगाए गए काउंटर स्थलों से डिस्पोजल सामग्री को नगर निगम के दलों ने तत्काल उठवाकर सड़क को साफ‌ किया।
नगर निगम की पहल की लोगों ने की सराहना

निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा शुरू की गई इस पहल की लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ रखने की इस पहल से अन्य लोगों को भी प्रेरणा
मिलेगी और शहर को स्वच्छ रखने में सभी लोग आगे बढ़कर
अपनी सहभागिता करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *