सदर की घटना को लेकर शिव सैनिकों ने SP को सौंपा ज्ञापन

सागर/ रंगपचमी की रात्रि सदर में उपद्रवकारियों द्वारा जानलेवा हमला, पत्थरबाजी, तोडफोड़, कर सामाजिक सौहार्द बिगाडने वाले आराजक तत्वों पर रासुका की कार्यवाही के साथ उनके मकान तोडे जाने की मांग को लेकर शिवसैनिकों ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी से भेट कर ज्ञापन सौपा। शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि होली, रंगपचमी जैसे सामाजिक सौहार्द के पर्व पर उपद्रवकारियों ने शहर की शांति में खलल डालने की साजिश की है उनकी पहचान कर कठोर कानूनी एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही अपनी जान की परवाह न कर मौके पर आम लोगों की सुरक्षा व बचाने का कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सी.एस.पी. केण्ट थाना प्रभारी, केण्ट थाना पुलिस सहित सभी पुलिस कर्मियों के कार्य की सराहना की। शिवसेना जिला प्रभारी विकास यादव ने कहा कि सदर में हिन्दू त्यौहारों पर कुछ चिन्हित अराजक तत्व सामाजिक सौहार्द बिगाडने का कार्य करते आ रहे है। उन पर रासुका की कार्यवाही के साथ-साथ उन्हें जिला बदर किया जाने की मांग की। युवा शिवसेना जिला प्रमुख पंकज दुबे ने कहा कि आगामी नौ दुर्गा, रामनवमी जैसे हिन्दू पर्वों पर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने जिला प्रशासन सख्त कदम उठाये और अराजक तत्वों की धडपकड के साथ उन पर कठोर कार्यवाही करे। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि उपद्रवकारी तत्वों की गिरफ्तारी की जा चुकी है उन पर कडी कार्यवाही जारी है कुछ तत्वों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी। ज्ञापन सौपने वालों में जिला प्रमुख दीपक लोधी, शिवशंकर दुबे, सचिन जैन, शशांक रावत, विकास यादव, सुमित भार्गव, यश तिवारी, राहुल राय, राहुल विश्वकर्मा, शिवम बाजपेयी, अनिकेत सिंह, अजय बुंदेला, शिवम गंधर्व, शिवम संसिया, हेमराज आलू, जगमोहन प्रजापति आदि उपस्थित थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *