सागर ब्यूरो
आज पुलिस अधीक्षक पीटीएस दिनेश कौशल के द्वारा अभिनव पहल करते हुए रंगपंचमी पर्व के अवसर पर PTS एवं SSB के मध्य पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में उत्साहवर्धऩ हेतु मैत्री पूर्ण वोलीवाल मैच का आयोजन कराया गया। जिसमें इकाई के प्रआर. बलवंत सिह, हरिओम चौबे, आरक्षक राहुल सिंह, पवन वर्मा, गिरधर दीवान, सुरेन्द्र सेन, संदीप यादव, रामसुहावन, महेन्द्र सेन, आनंद मेहरा, प्रमोद रजक, नीतेश दुबे, पंकज गुर्जर, चंदन यादव के द्वारा उत्कृष्ट प्रर्दशऩ किया । इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार कौशल, आऱ. अशोक तिवारी (जिम प्रभारी), सुरेन्द्र सिह एवं अन्य पीटीएस स्टाफ उपस्थित रहा ।जिसको दर्शकों के द्वारा बहुत सराहना की गई ।