सागर। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा जारी आदेश के परिपालन में शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर में 01 सितंबर 2016 की स्थिति एवं वर्तमान में भी निरंतर कार्यरत 31 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिनांक 01 सितंबर 2016 की स्थिति में स्थाईकर्मी घोषित किया। स्थार्यीकर्मी घोषित किये गये कर्मचारी 1996 से सितंबर 2016 के मध्य कार्यरत वे कर्मचारी हैं जो शासन द्वारा जारी आदेश के अंतर्गत स्थायीकर्मी हेतु पात्र थे। स्थार्यीकर्मी घोषित किये जाने पर सभी कर्मचारियों ने संस्था प्राचार्य
डॉ. आनंद तिवारी का शाल एवं श्रीफल से अभिनंदन कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। स्थार्यीकर्मी घोषित करने के पूर्व महाविद्यालय स्तर पर समस्त कर्मचारियों से संबंधित दस्तावेजों की सूक्ष्मता से जांच करने हेतु डॉ. एम.एम.चौकसे, प्राध्यापक/समिति संयोजक डॉ. पद्मा आचार्य, प्राध्यापक एवं प्रभारी जनभाीदारी समिति, डॉ. एस.एल. साहू, प्राध्यापक, डॉ. नवीन गिडियन, प्राध्यापक, डॉ. संजय खरे, प्राध्यापक, डॉ. महेन्द्र मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, श्री सुधीर भोजक, हॉस्टल मैनेजर, श्री खेमचंद कश्यप, स्थापना प्रभारी, श्रीमती प्रीति गुप्ता प्रभारी लेखापाल को सदस्य बनाते हुये एक समिति बनायी गई थी। समिति दस्तावेजों का गहनता से जांच कर प्राचार्य के समक्ष अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके उपरांत स्थायीकर्मी के आदेश जारी किये गये जिससे स्थायीकर्मियों में हर्ष व्याप्त है।