MP : ATS के इंस्पेक्टर सहित 9 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस, सभी निलंबित

भोपाल ब्यूरो 

मध्यप्रदेश एंटी टेरिरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की एक टीम टेरर फंडिंग के संदिग्धों की धरपकड़ के लिए हरियाणा के गुरुग्राम पहुंची थी। एटीएस ने स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए चार युवकों को धरदबोचा और गुरुग्राम के सोहना सब डिवीजन के एक होटल में ले जाकर पूछताछ करने लगे। एटीएस की टीम उस होटल में करीब एक सप्ताह से ठहरी हुई थी। पूछताछ के दौरान हिमांशु नाम का संदिग्ध बाथरूम जाने के बहाने कमरे से निकला और होटल की तीसरी मंजिल की गैलरी से छलांग लगा दी। सिर के बल नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना दो दिन पुरानी है। इस मामले में हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने मप्र एटीएस की टीम पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है

बता दें कि मप्र एटीएस की टीम निरीक्षक राहुल शर्मा के नेतृत्व में गुरुग्राम गई थी। टीम में उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक भी शामिल हैं। पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने जुडीशियल जांच भी करा रही है। वहीं इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद मप्र के डीजी ने भी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। डीजीपी कैलाश मकवाणा के निर्देश पर आईजी लॉ एण्ड ऑर्डर अंशुमान सिंह को गुरुग्राम गई मप्र एटीएस की टीम की विभागीय जांच का जिम्मा सौंपा गया है। एटीएस की टीम भी अब वापस भोपाल आ गई है। एडीजी इंटेलीजेंस योगेश देशमुख से गुरुग्राम गई एटीएस टीम के सभी सदस्यों को निलंबित कर दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *