ऊर्जा विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, 24 दिसंबर ने ऑनलाइन आवेदन

भोपाल ब्यूरो 

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग ने विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया है। भर्ती प्रक्रिया कर्मचारी चयन मंडल (SSC) के माध्यम से होगी, और आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। इस भर्ती के तहत 2573 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसको लेकर ऊर्जा विभाग ने मंगलवार को विज्ञापन जारी कर दिया। इस में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं, अंतिम तारीख 23 जनवरी है। इस भर्ती के तहत विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार उर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpwz.co.in और MP Online पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आगामी समय में एक लाख पदों पर भर्ती की योजना है। इसके लिए एमपीपीएससी और कर्मचारी चयन मंडल को रिक्वायरमेंट भेज दी गई है और विभागों ने अपनी भर्ती प्रक्रिया को तेज कर दिया है। शिक्षा विभाग में 35,357 पदों पर भर्ती की जाएगी, जबकि अन्य विभागों में भी हजारों पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *