दरअसल मोहम्मद आरिफ की शादी 10 साल पहले चुरू जिले की रहने वाली शहनाज से हुई थी. काम के लिए आरिफ विदेश चला गया था. कुछ दिन पहले वापस लौटा. पत्नी बेसब्री से इंतजार कर रही थी, लेकिन उसे पता नहीं था, पति उसकी जान तक लेने की कोशिश करेगा.
प्राइवेट पार्ट तक को को जला डाला
आरिफ और शहनाज के बीच में शहनाज के पिता की जमीन को लेकर विवाद हो गया. आरिफ चाहता था शहनाज अपने घर जाए और अपने पिता की जमीन बेचकर पैसा आरिफ को लाकर दे. शहनाज ने मना किया तो उसके साथ डंडों से बुरी तरह से मारपीट की गई. साथ ही अश्लील तरीके से अत्याचार किया गया. कमर के निचले हिस्सों पर प्रेस चिपका दी गई. प्राइवेट पार्ट तक को जलाने की कोशिश की गई. शहनाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपने परिवार की दखल के बाद उसने पुलिस को सारी जानकारी दी है और अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरिफ को तलाश किया जा रहा है.