सागर ब्यूरो
बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस से उनका नोबेल पुरस्कार वापस लिया जावे ऐसी मांग गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विवेक तिवारी ने की है! नोर्वेयन नोबल समिति /नोबल पुरस्कार कमैटी के वर्तमान चेयरमैन और पाँचों सदस्यों को स्टाकहोम में ज्ञापन पत्र भेजकर यह मांग की गई है !
आज फोरम की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक राष्ट्र के प्रमुख होने के कारण मोहम्मद यूनुस किस आधार पर अपने देश में अल्पसंख्यकों विशेषकर महिलाओं पर हो रहे जुल्म नहीं रोक पा रहे हैं और वहां जो कत्लेआम मचा है उसे बंद नहीं करा पा रहे हैं वरन सरकारी तंत्र भी उसमें शामिल रहकर उपद्रवियों के खिलाफ कुछ नहीं कर रहा है ! वहाँ के नेता और सेना भूल गई कि उनकी बुरे वक्त में भारत ने ही मदद की थी , यह सब अंतरराष्ट्रीय मानकों के खिलाफ है इसलिए गौर यूथ फोरम की इकाई ने निर्णय लिया है कि वह जिलाधीश सागर के माध्यम से भी नोबेल कमेटी को स्टॉकहोम में पत्र भेजकर इस संबंध में अवगत करायेगा और केन्द्र सरकार से भी इस मामले में शीघ्र पहल करने की अपील करता है कि यह सब बंद हो !